Loading...
मालविका राय ने पिछले तीन दशकों में स्कूलों, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों, एनसीईआरटी, गैर- सरकारी संस्थाओं और प्रकाशन संस्थान के साथ सघन रूप से काम किया है। प्रारम्भिक कुछ वर्षों में बाल साहित्य से लेकर लिखने पढ़ने की प्रक्रिया उनके शोध अध्ययन की रुचि के विषय क्षेत्र रहे हैं। वे बाल साहित्य की समीक्षा और एससीइआरटी दिल्ली एवं एनसीईआरटी की एनसीएफ के बाद आयीं हिन्दी पाठ्यपुस्तकों की निर्माण समितियों, समीक्षा समितियों और शिक्षक प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम विकास से जुड़ी समितियों में शामिल रही हैं।