Loading...
अरुण कमल हिंदी के कवि एवं निबंधकार हैं। उनके छह कविता संग्रह, तीन चयन तथा साहित्यिक निबंधों की पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। उन्होंने बच्चों के लिए दो किताबें लिखी हैं, जिनके नाम “हवा मिठाई” और “एक चोर की चौदह रातें” हैं। अरुण कमल पटना विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी के प्राध्यापक रहे हैं। उन्हें कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार (1998), भारतीय भाषा परिषद का समग्र कृतित्व सम्मान समेत अनेक पुरस्कार मिले हैं।