Loading...

शैली मुंबई स्थित गिल्लो रेपर्टरी थिएटर की सह संस्थापक एवं कला निदेशक हैं। गिल्लो में उन्होंने विभिन्न उम्र के बच्चों के लिए 30 नाटक तैयार किये हैं, कई कार्यशालाएं आयोजित की हैं और करीब 600 प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने हिन्दी और अंग्रेज़ी में कई नाटक भी लिखे हैं जैसे ‘क्यूँ क्यूँ लड़की, ‘मिस्टर जी जी भोय एण्ड द बर्ड्स , ‘गुलाबो और परीज़ाद’ आदि। उन्हें अपने कला और शिक्षा में दो दशक के सघन काम के लिए संगीत नाटक अकादमी का उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार मिल चुका है। शैली ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ थिएटर फॉर चिल्ड्रन एंड यंग पीपल के इंडिया चैप्टर की मानद सचिव भी रह चुकी हैं।